एक नए शोध में दावा किया गया है कि क्रिकेट मूल रूप से ब्रिटेन का खेल नहीं है बल्कि उत्तर बेल्जियम के अप्रवासियों के जरिए इंग्लैंड लाया गया है। एक कविता जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 1533
में लिखी गई थी, उसकी खोज से ये बात सामने आई है कि ये खेल फ्लैंडर्स में शुरू हुआ था।
ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी के पॉल काम्पलेक्स के अनुसार जॉन स्केलटन की रचनाओं में फ्लेमी बुनकरों को 'किंग ऑफ क्रिकेटर्स' कहा गया है। इस खोज ने पुराने तथ्य को चुनौती दी है जिसके अनुसार ये मान लिया गया था कि क्रिकेट का खेल अंग्रेज बच्चों के खेलकूद से निकला है। इंग्लैंड में इसका पहला निश्चित उल्लेख 16वीं शताब्दी में मिलता है जब चर्च से भाग कर खेलने वालों पर जुर्माना लगाया गया था।
इस देश में जनसाधारण के इस खेल को पब्लिक स्कूल, ऑक्सफर्ड और कैम्ब्रिज जैसी यूनिवर्सिटियों में अगली शताब्दी में शामिल कर लिया गया। पहले क्रिकेट क्लब की स्थापना हैम्बेलडन में 1760 में हुई और सुप्रसिद्ध मेरिलेबॉन क्रिकेट क्लब (एमसीसी)की स्थापना 1787 में हुई।
लेकिन जर्मन शोधकर्ता और उनके ऑस्ट्रेलियाई सहयोगी कैम्पबेल ने कहा है कि इस खोज से ये साबित होता है कि कुछ भी हो यह विशिष्ट ब्रितानी खेल ब्रितानी नहीं है। कैम्पबेल ने 16वीं शताब्दी की एक रचना 'द दमेज ऑफ इपोक्रिसी' में क्रिकेट का एक उल्लेख ढूंढ निकाला है। इस रचना को अंग्रेजी के कवि स्केलटन से जोड़ा जाता है और इसमें फ्लेमी बुनकरों का जिक्र मिलता है जो दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में जा बसे थे। उन्हें 'किंग ऑफ क्रिकेट' यानी क्रिकेट का बादशाह कहा गया है। इसमें विकेट का भी जिक्र है। आपको यह सोच कर हैरानी होगी कि बेल्जियम क्रिकेट नहीं खेलता है।
Saturday, August 29, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)